To, अमर उजाला प्रेस भारत , प्रकाशनार्थ
पत्रांक GBSEPM/AGUP/11/2017/HSS
TO,
सचिव ,
बैंकिग डिवीजन ( वित्त मंत्रालय )
नई दिल्ली भारत ,
---------------------------------------------
Sir,
विषय :- " सूचना अधिकार के अन्तगर्त सवालात "
--------------------------------------------------------------
ग्रामीण बैंक आॅफ आर्यावर्त प्रधान कार्यालय लखनऊ ने शिक्षा ऋण ₹ 4,00,000/- चार लाख वर्ष 2011 में B.टैक पाठ्य क्रम हेतु स्वीकृत किया , प्रभु कृपा B. Tech पूर्ण हुआ अब छात्र की M.टैक पाठ्य क्रम हेतु 2 वर्षीय की इच्छा जाहिर की तब ग्रामीण बैंक आॅफ आर्यावर्त ने कतई स्वीकृत शिक्षा ऋण नही किया मन गणन्त बहाने लगाये आप पत्रावली शिक्षा ऋण की GBA RO फिरोजाबाद में जाँच कर सकते है ,
- Sir M.Tech की फीस बाबत 5 रुपया प्रति सौ यानी 60 % ब्याज मासिक पर प्राईवेट महाजन से ऋण लेकर फीस जमा की आप जांच कर सकते है ,
- ग्रामीण बैंक आॅफ आर्यावर्त अधिकारी हरीशंकर शर्मा 2875 GBA शाखा बरौली अहीर 11200 AGRA की दिसम्बर 2016 से पूरा वेतन लगातार शिक्षा ऋण B.Tech ₹ 4,00,000/- की चक्रवृत्ति ब्याज लगातार वसूली मनमानी कर रही है आप A/C No 131172201350611 की जाँच कर सकते है ,
सवाल नं- 1 -- क्या B.Tech पाठ्य क्रम का शिक्षा ऋण स्वीकृत करने के बाद स्टाफ के बच्चे को M,Tech शिक्षा हेतु ऋण नही दिया जाय ऐसा आदेश , परिपत्र , पावधान , राजाज्ञा की छाया प्रति जबाब सहित भेजने की कृपा करें SIR,
सवाल नं 2- - शिक्षा ऋण स्टाफ पर चक्रवृत्ति ब्याज ऋण वितरण तारीख से आज तक लगाना किस आदेश, राजाज्ञा , परिपत्र का पालन है कृपया छायाप्रति जबाब के साथ भेजने की कृपा करें ,
सवाल नं 3-- छात्र के बेराेजगार रहने व M.Tech पाठ्यक्रम पूर्ण करने के दौरान स्टाफ अधिकरी हरीशंकर शर्मा सहायक प्रबंधक 2875 के
- वेतन से मनमानी शिक्षा ऋण संख्या 13 117220 1350 611 की वसूली वेतन से DEC 2016 से लगातार जारी रखना और
- चक्रवृत्ति ब्याज वसूल करना परिणाम स्वरुप छात्र परेशान हो गया और तृतीय सत्र परीक्षा में BACK हो गया ,
- किस परिपत्र के आधार पर आप M.Tech पाठ्यक्रम के दौरान बेरोजगार से मनमानी चक्रवृत्ति ब्याज और मनमानी किश्तें वसूल कर रहे है ? SIR जैसे B.Tech शिक्षा ऋण की प्रतिमाह किश्त ₹ 12400 है तब ₹ 37000/- क्यों काट रहे है
- भाजपा सरकार हमेशा ही ईमानदार विरोधी सरकार है
- यह सारा नाटक भाजपा केन्द्र सरकार के समय जानबूझ कर किया जा रहा है , आपका जबाब और हमारा इन्तजार है ।
सधन्यवाद !
भवदीय
हरीशंकर शर्मा
मंच संयोजक GBSEPM
No comments:
Post a Comment