Sunday, 30 April 2017

" क्या ग्रामीण बैकों से भ्रष्टाचार समाप्त होगा "

To,
माननीय राष्ट्रपति महोदय , 
भारत गणतंत्र 
 प्रेस जगत भारत व विश्व , प्रकाशनार्थ 

Sir,

विषय :- " क्या ग्रामीण बैकों से भ्रष्टाचार समाप्त होगा "
--------------------------------------------------------------

         आगरा 30 अप्रेल 2017   भारत की ग्रामीण बैकों मे व्याप्त भ्रष्टाचार समाप्त होगा या नहीं  प्रमाण निम्न प्रकार से है , मार्च 1986 से मार्च 2017 तक मंच संयोजक हरीशंकर शर्मा ने शाखा ग्रामीण बैंक आॅफ आर्यावर्त -
बिरहाठ सैंया ब्लाक जहाँ प्रबन्धक , बाबू , चपरासी मिलकर ऋण वितरण में घूस खाते थे , यानि पूरे आगरा जिले 
में शाखा से केनरा बैंक प्रधान कार्यालय तक भ्रष्टाचार खुले आम था , हरीशंकर शर्मा के 24 माह का प्रोवेशन समय भ्रष्टाचारियों के सम्पर्क में व्यतीत हुअा फिर क्या चुनौती दी 1989 भ्रष्टाचार भगाओ और ईमानदारी बुलाओ 
तब केनरा बैंक बंगलौर हिल गया और आज तक भ्रष्टाचारीयों का भ्रष्टाचार प्रेस जगत तक लाया गया है , अमर उजाला प्रेस आगरा प्रमाण है , शाखा सांधन मे पूरी ईमानदारी रफ्तार बनी जो आज तक प्रभू कृपा व राष्ट्रपति माननीय K.R. नारायण का आशीर्वाद मिला , जनता का पूर्ण सहयोग मिला , प्रेस जगत ने मित्र बन कर साथ दिया ईमानदार सरकारो ने हरीशंकर का साथ दिया , सबका धन्यावाद , भगवान भला करे ।

शाखा- फतेहाबाद जहाँ महा भ्रष्टाचारी शाखा प्रबन्धक था लोहा लिया , शाखा पिनाहट में भ्रष्टाचारी को चुनौती दी 
शाखा - खेरागढ़ , खेरिया मोड़ , बिन्दुकटरा, ककुआ , जौधरी , एटा RO , जगतपुर व नगला खंगर , तिलियानी , पेंगू , उखण्ड जैसी कई शाखाओं में बार- बार डेपुटेशन पर भेजा गया , जहाँ भ्रष्टाचार से सामना हुआ , अब बरौली अहीर से भ्रष्टाचार भगाया जा रहा है  जहाँ दलाल हरीशंकर से आहत है ट्रान्सफर की धमकी सरेआम दे रहे है , क्यों की नियन कानून से काम दलाल नहीं चाहते । 

भ्रष्टाचार पर लगाम लगा दी है , भ्रष्टाचारी आहत है परवाह नही, ईमानदारी चाहिये 
दलाली बन्द करो यही प्रयास है । 

सधन्याद ‍!
भवदीय
हरीशंकर शर्मा 
मंच संयोजक ( GBSEPM )






" जमा रकम ₹ 108933.79 का सहकारी आवास और मीलास्को सहकारी आवास समिति द्वारा गबन मामला "

विषय :-" जमा रकम ₹ 108933.79 का सहकारी आवास और मीलास्को सहकारी आवास समिति द्वारा गबन मामला " दिनांक 02-08-2024 पत्रांक GBSEPM/AGUP...